15 लाख बियर की बोतलों से बना है यह अद्भुत मंदिर

15 लाख बियर की बोतलों से बना है यह अद्भुत मंदिर मंदिर वो भी बियर की बोतलों से, कोई यकीन करेगा, शायद नहीं ऐसा हो ही नहीं सकता, मंदिर में तामसी प्रवृृत्ति की कोई जगह ही नहीं है मंदिर तो पवित्र स्थल है वहां बियर शराब का क्या काम लेकिन ऐसा है, एक मंदिर है जो सिर्फ बियर की बोतलों से ही तैयार किया गया है। थाइलैंड के कूह हां जिले के सिसाकेट प्रांत में है बियर की बोतलों से तैयार किया गया मंदिर, इसे देखकर लोगों को यकीन नहीं होता कि यह मंदिर ही है। क्योंकि इसे सिर्फ बीयर की बोतलों से बनाया गया है। इस मंदिर का नाम वाट पा महा चेडी कायू है, जिसे बौध धर्म के अनुयायी चलाते हैं। इस शानदार मंदिर को साल 1984 में 15 लाख से भी ज्यादा खाली बियर की बोतलों से बनाया गया था।
भूटानी पानी वाली टेस्टी देशी बियर भारत आने को तैयार
दूर से ये मंदिर कांच का नजर आता है, क्योंकि कांच की बोतलों से बना है सूर्य की किरणें इस पर पड़ती हैं तो बड़ा अदभुद नजारा देखने को मिलता है जैसे जैसे सूर्य इसके ऊपर से गुजरता है वैसे वैसे इसके अंदर और बाहर पैराबैगनी किरणों के कारण इसके रंग और रोशनी बदलती रहती है, सुबह का रंग कुछ तो दोपहर का कुछ और, शाम शुरु होती है तो कुछ और, और जब शाम ढल रही होती है तो कुछ और, रात में जब चाँद निकलता है तो इसके अंदर और बाहर के रंग और रोशनी तब भी बदलतती रहती है।
सवाल ये है कि ये मंदिर बियर की बोतलों से बनाया क्यों गया, वो कौन सी आस्था थी जो ये मंदिर बियर की बोतलों से बना। बताते हैं कि एक बार वहां पर जबर्दस्त बाढ़ आई थी, बाढ़ का पानी जब कम हुआ तो ढेर से कचरा इकट्ठा हो गया जिसमें बियर की बोतलें सबसे ज्यादा थीं। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इतनी ढेर सारी बोतलों का किया क्या जाए कैसे इन्हें ठिकाने लगाया जाए, समुद्र में फेंका जाए या जमीन में दबा दिया जाए, तभी किसी ने ये आइडिया दिया कि क्यों ना बियर की इन हजारों बोतलों से एक मंदिर बना दिया जाए, जिससे इन बोतलों को भी ठिकाना मिल जाएगा और एक मंदिर भी फ्री में तैयार हो जाएगा।
दुनिया को शराब, बियर का तोहफा दिया इसराईल ने
ये आइडिया वहां के लोगों को क्लिक कर गया और सभी लग गए इसे बनाने में उस समय करीब आठ दस हजार बियर की बोतलें थीं जिनसे मंदिर बनना शुरु हुआ बाद में लोगों ने रोज बियर की खाली बोतलें ला लाकर देना शुरु कर दीं इस तरह तैयार हुआ बियर की बोतलों से मंदिर और देखते ही देखते करीब 15 लाख बोतलों से ये मंदिर तैयार हो गया। तब से इसका आकार बढ़ता ही जा रहा है क्यों कि अब वहां के लोग बियर की खाली बोतलें फेेंकते नहीं हैं बल्कि मंदिर में दान कर देते हैं।