जानिए चीन की अज़ीबोगरीब प्रथा के बारे में

चीन विश्व का एक ताकतवर देश है। चीन की नीतियों से लेकर उसकी संस्कृति तक की एक अलग पहचान है। वैसे तो ज्यादातर लोग चीन के बारे में जानने में उत्सुक रहते हैं लेकिन चीन की कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद ही कोई जानता हो। चीन में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं। आइए आपको बताते हैं चीन के ऐसे कुछ राज के बारे में
चीन में सिर्फ मस्ती के लिए ही शराब नहीं पी जाती बल्कि अगर आपका बॉस आपसे शराब पीने के लिए कह दे तो आपका शराब पीना जरूरी बन जाता है। आपको बता दें कि चीन में अधिकतर ऑफिसों में बॉस सजा के तौर पर शराब पीने को कहते हैं। ये यहां की प्रथा है। अगर ऐसी प्रथा कहीं भारत में लागू हो जाय तो शायद आफिसों में अधिकतर लोग ऐसी सजा पाना चाहेंगे।
क्या आपको पता है कि चीन में एंटरटेनमेंट के नाम पर शराब तो छोड़ दीजिये टीवी चैनल्स भी सीमित हैं। शाम 7 बजे ज्यादातर चाइनीज एक ही चैनल देखते हैं। यह उनका फेवरेट टाइम है। इस टाइम में सभी लोग अपने आप को एंटरटेन करने के लिए टीवी देखते हैं। आपको बता दें कि चीन में एंटरटेनमेंट के बहुत कम चैनल्स हैं ऐसे में शाम 7 बजे लोग एक ही चैनल खोलकर बैठ जाते हैं।
चीयर्स डेस्क