शराब को दिया 10 साल का ‘वनवास’
अभिनेत्री डेविनिया टेलर ने पिछले 10 सालों से शराब को हाथ नहीं लगाया है और इसे वह अपनी उपलब्धि मानती हैं। अभिनेत्री डेविनिया टेलर ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि इतने सालों तक बिना शराब का सेवन किए उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। डेविनिया ने शराब की लत को एक बीमारी बताया।
View this post on Instagram
डेविनिया ने कहा, “मेरे प्रण के आज 10 साल पूरा होने का जश्न मना रही हूं! एक दशक से अधिक समय से शराब की एक बूंद भी मेरे होंठों से नहीं गुजरी। मेरे पास मेरे जन्मदिन पर सूट की कुछ पिक्चर्स हैं, जिसे मैंने खुद शूट किया था, जिसमें मैंने अपने अंदर की असुरक्षा संबंधित भावनाओं को उजागर किया था। हम सभी इस दुनिया में नग्न आते हैं, लेकिन अपनी झूठी शान को बचाने के लिए झूठे व्यक्तित्व के लिबास में खुद को तैयार करते हैं।”
चीयर्स डेस्क
loading...