रम का नाम लेते ही हर भारतीय के मन में जिस ब्रांड का नाम सबसे पहले आता है वो है ओल्ड मोंक रम। इस ओल्ड मोंक रम की सफलता के पीछे जिस शख्स का सबसे ज्यादा हाथ वे थे ब्रिगेडियर कपिल मोहन। आइये आपको बताते हैं ओल्ड मोंक रम के साथ कुछ रोचक प्रयोग ।
1. ओल्ड मॉन्क और कोक दुनिया के सबसे सुंदर साथी हैं, 60 ml ओल्ड मॉन्क, 100 ml पानी और 100 ml कोक का मिश्रण सबसे बढ़िया पेय है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपके शरीर से पानी नहीं सोखती। विश्वास कीजिए, इसे हर मौसम में पिया जा सकता है। बदलते मौसम इस पेय की सुंदरता का बाल भी बांका नहीं कर सकते।
2. बुरा हैंगओवर किसे पसंद है? मगर हो तो जाता है। तो अगर अगले दिन आपको दफ्तर नहीं जाना हो, तो 45 ml ओल्ड मॉन्क को 60 ml डार्क फ़िल्टर कॉफ़ी में मिलाइए और अगर ये बहुत कसैला लग रहा हो तो थोड़ा गर्म पानी मिला लीजिए, और फिर देखिए कमाल ।
3. लोग कहते हैं कि गर्मी में ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए। लोगों को लगता है रम गर्मियों में नहीं पीनी चाहिए ये सभी लोग गलत कहते हैं। उतना ही गलत, जितना ये कहना कि सूरज पश्चिम से निकलता है। आपको गर्मी में ओल्ड मॉन्क पीने का शऊर आना चाहिए, 60 ml ओल्ड मॉन्क लीजिए उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाइए फिर एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, पुदीने की 4-5 पत्तियां सबको अच्छे से मिला लीजिए। एक गिलास में बर्फ फोड़कर डालिए, और ये मिश्रण उसमें पलट लीजिए लाजवाब ड्रिंक तैयार है।
4. जिनको खांसी-जुकाम हो रखा हो, उनके लिए ओल्ड मॉन्क एक अच्छी खबर है। आधा लीटर पानी लीजिए उसमें डालिए खड़ी दालचीनी की एक डंडी, 6 लौंग, एक इंच अदरक का टुकड़ा, और दस काली मिर्च. अब इसे उबालकर 400 ml कर लीजिए. अब इसे एक फ्लास्क में डालिए और इसमें 90 ml ओल्ड मॉन्क डालिए इस गरमागरम पेय को पीजिए।
5. ओल्ड मॉन्क की बोतल खरीदिए, खोलिए, मगर ड्रिंक न बनाइए, इसमें दो इंच की खड़ी दालचीनी और थोड़ी लौंग डालकर किसी अंधेरे-ठंडे कोने में छोड़ दीजिए, 21 दिनों बाद ओल्ड मॉन्क की खुशबू जो होगी, आपको अलग दुनिया में ले जाएगी।
6. आधा गिलास पानी लीजिए उसमें किनारों से सटा के 60-75 ml ओल्ड मॉन्क डालिए। आपको गिलास में दो अलग-अलग लेयर दिखेंगी ऊपर पानी, नीचे राम,अब अगर आप झट से नशे में आना चाहते हैं तो इसे बिना हिलाए पी जाइए ऊपर से थोड़ा पानी लीजिए वरना बहुत स्ट्रॉन्ग हो जाएगा।